Pages

Friday, 11 March 2016

पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज की वेबसाइट pkds.in में अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय महासभा आजीवन सदस्यता फॉर्म नीचे दिए गए लिंक्स पर उपलब्ध है जिस पर आप एक क्लीक रखकर डाउनलोड कर सकते हो,
इस प्राप्त फॉर्म को भरकर अपने फोटो के साथ ₹500.00 की सदस्यता शुल्क को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की भारतवर्ष की किसी भी शाखा में महासभा के खाते में जमा करवा कर उसकी रसीद को फॉर्म के साथ महासभा के पुष्करराज स्थित कार्यालय में भिजवा देवे, आप ऑनलाइन NEFT या RTGS द्वारा भी यह शुल्क जमा करवा सकते हो ।
खाते की जानकारी इस प्रकार हैं,
Bank : Punjab National Bank
Branch : Pushkar (Ajmer)
NAME : AKHIL BHARATIYA PIPA KSHATRIYA MAHASABHA
A/c No : 0825000100140906
IFSC Code : PUNB0082500
सदस्यता शुल्क अथवा किसी भी अन्य सहयोग को बैंक में जमा करवाकर आप सूचित करें,
श्री ओमप्रकाशजी बडगुजर
(राष्ट्रीय अध्यक्ष)
मोबाइल न. : 09314483184
श्री नटवरलाल जी पँवार
(राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष)
मोबाइल न. : 09376009001
श्री सुरेश जी डाभी
(राष्ट्रीय संगठन मंत्री)
मोबाइल न. : 09574377469
फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक जाये -
1.www.pkds.in- home page में क्लिक कर.
2. साईट के मेनू (menu)बार में मोर(more) में क्लिक कर.
3. http://pkds.in/#/gallery
में जाकर इमेज को सेव कर सकते है. एक लंबा क्लीक कर.
पीपा क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय रजिस्टर्ड संगठन "अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय महासभा" से जुड़े व जोड़ें
।। जय गुरुदेव पीपाजी महाराज की ।।

Tuesday, 26 January 2016

Kavita- Dasharat solanki (Jalor)



विश्व बालिका दिवस परआज ही " बिटिया" शीर्षक से 

लिखी रचना , इसे जिला स्तरीय समारोह में भी प्रस्तुत

किया ................... हालातों को किस कदर मोडतीं हैं बेटियाँ..

.. संबंधों के टूटे तार जोड़तीं हैं बेटियाँ..! *******

छम छम बजे पायल मंदिर की घंटी जैसे 

, नन्हे नन्हे पाँवों से जब दौड़तीं हैं बेटियाँ...!

******* सृष्टि के शिखरों को श्रम से छू जातीं ,

वर्जनाओं के पहाड़ जब तोड़तीं हैं बेटियाँ...!

******* ब्रज के धाम जैसे पावन अहसास आते

, श्रृंगार में स्नेह-रस निचोड़तीं हैं बेटियाँ ...!

******* फैल जातीं विश्व में अनंत हृद - भावों से

, समाईं बिंदु में जब स्व- सिकोड़तीं है बेटियाँ...!

******* घर का कोना कोना , यादों की हिलोर देता

, बाबुल की बगिया को जब छोड़तीं हैं बेटियाँ...!!